copa questions and answers in hindi | copa questions and answers | copa mcq in hindi | copa mcq questions and answers pdf download | iti copa questions | ITI COPA MOCk Test | COPA CBT Exam MOck Test | Mock Test paper iti copa
ITI COPA Objective Questions and Answers Mock Test 1
#1. परेलेल रिपोर्ट में मुख्यतः किसे कनेक्ट करते हैं ?
#2. फेसबुक का पुराना नाम क्या था ?
#3. नेटवर्क में कंप्यूटरों को जोड़ने की भौगोलिक व्यवस्था को क्या कहा जाता है ?
#4. OSI का पूर्ण रूप क्या होता है ?
#5. OSI मॉडल मैं कितने लेयर्स होते हैं ?
#6. सॉफ्टवेयर कोर्ट में त्रुटियां ढूंढने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
#7. किसी भी वेबसाइट नाम में http (एचटीटीपी) क्या होता है ?
#8. गणना और तुलना के लिए कंप्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
#9. डॉट मैट्रिक्स एक तरह का… है ?
#10. Ctrl, Shift और Alt कुंजियां को क्या कहते हैं ?
#11. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?
#12. लॉग इन नेम तथा पासवर्ड के सत्यापन की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
#13. कोड को सांकेतिक शब्दों में बदलना क्या कहलाता है ?
#14. कंप्यूटर वायरस…. होता है ?
#15. वायरस का विस्तार रूप क्या होता है ?
#16. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर सेल्फ रिप्लिकेटिंग सॉफ्टवेयर है जो फाइल्स और सिस्टम को क्षति पहुंचाता है ?
#17. एक कंप्यूटर वायरस सामान्यतः स्वयं को अन्य कंप्यूटर प्रोग्राम से जोड़ लेता है …. ?
#18. )…….. इलेक्ट्रॉनिक स्पैम का प्रकार है जहां अवांछित संदेश ईमेल द्वारा भेजे जाते हैं ?
#19. कंप्यूटर हैकर के आक्रमण से अपने आप को बचाने के लिए इंस्टॉल करना चाहिए…. ?
#20. निम्न में से कौन सा कंप्यूटर मेमोरी में प्रवेश होता है परंतु यह न तो वायरस है और न ही अपने को मेमोरी में कॉपी करता है ?
#21. Wi- Fi का पूरा नाम क्या होता है ?
#22. निम्न में से किसी भी ब्राउज़र या वेबसाइट का पहला या मुख्य वेब पेज क्या होता है
#23. मॉडेम किससे जुड़ा होता है ?
#24. कोड की स्क्रेम्बलिंग को क्या कहा जाता है ?
#25. बिजली की विफलता के दौरान डाटा के नुकसान को रोकने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है ?
#26. कैथोड रे ट्यूब(CRT) ………का उदाहरण है ?
#27. कंप्यूटर नेटवर्क में LAN का पूर्ण रूप क्या होता है ?
#28. इंटरनेट पर डाटा ट्रांसमिशन को नियंत्रित करने के लिए नियमों और प्रक्रियाओं का सेट क्या कहलाता है ?
#29. छोटे ग्राफिकल चिन्ह किसे कहते हैं। जो कंप्यूटर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होते हैं ?
#30. चार बीट अथवा हाॅफ बाइट ……….कहलाता है ?
#31. कंप्यूटर में बग एक तरह का ………होता है ?
#32. बाइनरी अंक अर्थात 0 और 1 को संयुक्त रूप से…….. कहते हैं ?
#33. TDMA का पूर्ण रूप क्या होता है ?
#34. MICR प्रणाली का उपयोग मुख्यतः कहां होता है ?
#35. कंप्यूटर……. सिग्नलो के रूप में डाटा भेजते एवं प्राप्त करते हैं ?
#36. डायरेक्टरी के भीतर की डायरेक्टरी को क्या कहते हैं ?
#37. इंटरनेट में प्रयुक्त होने वाली लैंग्वेज कौन सी है ?
#38. मॉनिटर के डिस्प्ले के आकार को कैसे मापा जाता है ?
#39. कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली जावा भाषा को किस कंपनी ने बनाया है ?
#40. C भाषा को किसने बनाया है ?
#41. हम ………….का प्रयोग करके ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ (www) पर पहुंचते हैं ?
#42. इंटरनेट पर प्रयुक्त होने वाला मानक प्रोटोकॉल है ?
#43. HTML मे टैग्स, जिसमें कीवर्ड होते हैं ……… के बीच होते हैं ?
#44. www से क्या तात्पर्य है ?
#45. वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किसने किया था ?
#46. URL क्या होता है ?
#47. इंटरनेट पर सामान या वस्तुओं की लेनदेन की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
#48. विंडोज में किसी टेक्स्ट को ढूंढने के लिए कुंजी है ?
#49. कट कमांड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट है ?
#50. कंप्यूटर में टास्क बार कहां स्थित होता है ?
Results
बधाई हो …. आप टेस्ट में पास हो गये है |
खेद है … आप टेस्ट में फ़ैल हो गये हो , आपको एक बार और प्रयास करना चाहिए |
अगले टेस्ट के लिए निचे दिए गये पेज नंबर पर क्लिक करे