ITI COPA Objective Questions and Answers in Hindi

प्रश्न 01. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?

  • (A) माइक्रोसॉफ्ट
  • (B) इंफोसिस्टम
  • (C) सन माइक्रोसॉफ्ट
  • (D) IBM

उत्तर :- सन माइक्रोसॉफ्ट

सन माइक्रोसॉफ्ट :- जावा प्रोग्रामिंग भाषा सन माइक्रोसिस्टम्स द्वारा 1990 के दशक की शुरुआत में विकसित की गई थी। हालाँकि यह मुख्य रूप से इंटरनेट-आधारित अनुप्रयोगों के लिए उपयोग किया जाता है, जावा एक सरल, कुशल, सामान्य-उद्देश्य वाली भाषा है। जावा मूल रूप से कई प्लेटफार्मों पर चल रहे एम्बेडेड नेटवर्क अनुप्रयोगों के लिए डिज़ाइन किया गया था। अधिग्रहण के गलत कदम और जावा जैसे प्रमुख उत्पादों का मुद्रीकरण करने में विफलता ने भी सूर्य के वंश को तेज कर दिया। सन माइक्रोसिस्टम्स लिमिटेड का मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम में है।

प्रश्न 02. सारे कंप्यूटर में लागू होती है ?

  • (A) कोबोल भाषा
  • (B) फोरट्रान भाषा
  • (C) मशीन भाषा
  • (D) बेसिक भाषा

उत्तर :- मशीन भाषा मशीन लैंग्वेज ;- मशीनी भाषा ( Machine language ) वह भाषा होती है जिसमें केवल 0 और 1 दो अंको का प्रयोग होता है यह कंप्‍यूटर की आधारभूूत भाषा होती है जिसे कंप्‍यूटर सीधे सीधे समझ लेता है, मशीनी भाषा बायनरी कोड में लिखी जाती है जिसके केवल दो अंक होते हैं 0 और 1 चूंकि कम्प्यूटर मात्र बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 को ही समझता है और कंप्‍यूटर का सर्किट यानी परिपथ इन बायनरी कोड को पहचान लेता है और इसे विधुत संकेतो ( Electrical signals ) मे परिवर्तित कर लेता है इसमें 0 का मतलब low या Off है और 1 का मतलब High या On होता है ।

प्रश्न 03. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?

  • (A) जावा
  • (B) पास्कल
  • (C) कोबोल
  • (D) बेसिक

उत्तर :- जावा जावा भाषा :- जावा एक प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे मूलतः सन माइक्रोसिस्टम्स के जेम्स गोसलिंग द्वारा विकसित किया गया तथा 1995 में इसे सन माइक्रोसिस्टम्स के जावा प्लेटफ़ार्म के एक मुख्य अवयव के रूप में रिलीज़ किया गया। Java कंप्यूटर की एक High Level Programming Language है जिसका इस्तेमाल Application और Software बनाने में किया जाता है। ये प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है इसे किसी भी प्लेटफ़ॉर्म में Run करवा सकते है। जावा प्रोग्रामिंग भाषा सन माइक्रोसिस्टम्स द्वारा 1990 के दशक की शुरुआत में विकसित की गई थी। हालाँकि यह मुख्य रूप से इंटरनेट-आधारित अनुप्रयोगों के लिए उपयोग किया जाता है, जावा एक सरल, कुशल, सामान्य-उद्देश्य वाली भाषा है।

प्रश्न 04. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?

  • (A) लैपटॉप कंप्यूटर
  • (B) डेस्कटॉप कंप्यूटर
  • (C) सुपर कंप्यूटर
  • (D) वेब सर्वर

उत्तर :- वेब सर्वर

वेब सर्वर :- वेब सर्वर वह सॉफ्टवेयर होता है जो वेब पेज सर्व करता है, अर्थात वह सॉफ्टवेयर जो वेब पेजों को उपयोक्ताओं तक पहुंचाता है। इसे दो भागों में बांट कर देखा जा सकता है: वह मशीन जिस पर वैबसर्वर को स्थापित किया जाता है और वो सॉफ्टवेयर जो वैब सर्वर की तरह काम करता है। ये पहला हार्डवेयर व दूसरा सॉफ्टवेयर होते हैं। वेब सर्वर की प्राथमिक भूमिका अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए अनुरोधित जानकारी या वेबपृष्ठों को संग्रहीत, संसाधित और वितरित करना है।

प्रश्न 05. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?

  • (A) मशीन लैंग्वेज
  • (B) C
  • (C) BASIC
  • (D) हाई लेवल लैंग्वेज

उत्तर :- मशीन लैंग्वेज

मशीन लैंग्वेज :- मशीनी भाषा (machine language) कंप्यूटर की आधारभुत भाषा है, यह केवल 0 और 1 दो अंको के प्रयोग से निर्मित शृंखला से लिखी जाती है। यह एकमात्र कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है जो कि कंप्यूटर द्वारा सीधे-सीधे समझी जाती है। इसे किसी अनुवादक प्रोग्राम का प्रयोग नही करना होता है। इसे कंप्यूटर का मशीनी संकेत भी कहा जाता है। मशीन भाषा, जिसे निम्न-स्तरीय भाषा के रूप में भी जाना जाता है, को अनुवादित करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह पहले से ही बाइनरी, या 0s और 1s में लिखी गई है, जिसे कंप्यूटर सिस्टम पढ़ और समझ सकता है। कंप्यूटर की प्रारंभिक पीढ़ी इस भाषा का जबरदस्त उपयोग करती है।

प्रश्न 06. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?

  • (A) लो लेवल लैंग्वेज
  • (B) हाई लेवल लैंग्वेज
  • (C) एसेंबिल लैंग्वेज
  • (D) मशीन लैंग्वेज

उत्तर :- हाई लेवल लैंग्वेज

हाई लेवल लैंग्वेज :- हाई लेवल लैंग्वेज High Level Language (HLL) वह भाषा या कोड हैं जिसका उपयोग Web Designer और Software Developer द्वारा किसी Application को प्रोग्राम करने के लिए किया जाता हैं। आपके मोबाइल की कोई Application कैसे और किस स्तर तक काम करती हैं यह Programmer इसी कोड की सहायता से प्रोग्राम करते हैं। हाई लेवल लैंग्वेज एक ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा है जिससे की कंप्यूटर प्रोग्राम्स काफी सरलता से लिखे जा सकते हैं। ये एक ऐसी तरह की भाषा होती है जिसकी एक निर्धारित Syntax होती है। इसके साथ -साथ High-level language को किसी इंसान द्वारा भी आसानी से पढ़ा तथा समझा जा सकता है।

प्रश्न 07. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?

  • (A) लॉजिकल एरर
  • (B) कम्पाइलर एरर
  • (C) मशीन एरर
  • (D) ये सभी

उत्तर :- लॉजिकल एरर

लाॅजिकल एरर :- एक logic error (या logical error) एक प्रोग्राम के source code में एक गलती है जिसके परिणामस्वरूप गलत या अप्रत्याशित व्यवहार होता है। यह एक प्रकार की runtime error है जो गलत output उत्पन्न कर सकती है या चलने के दौरान प्रोग्राम के crash होने का कारण बन सकती है। अलग-अलग प्रकार की प्रोग्रामिंग गलतियाँ logic errors का कारण बन सकती हैं। उदाहरण के लिए, गलत variable के लिए मान निर्दिष्ट करने से अनपेक्षित प्रोग्राम त्रुटियों की एक श्रृंखला हो सकती है। दो संख्याओं को एक साथ जोड़ने के बजाय गुणा करने पर भी अवांछित परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

प्रश्न 08. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?

  • (A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड
  • (B) न्यूमैरिक कोड
  • (C) जावा लैंग्वेज
  • (D) ये सभी

उत्तर :- न्यूमेरिक कोड

न्यूमेरिक कोड :- विद्युत संकेतों या चुंबकत्व के माध्यम से कंप्यूटर सर्किट, रजिस्टरों और मेमोरी यूनिट के भीतर संख्याओं का प्रतिनिधित्व करना न्यूमेरिक कोडिंग कहलाता है। कंप्यूटर सिस्टम में, संख्याओं को बाइनरी रूप में संग्रहीत किया जाता है, क्योंकि किसी भी संख्या को केवल 1 और O के उपयोग द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए, 7 का BCD कोड 0111 है और 8 का 1000 है । उनके बीच हैमिंग की दूरी 4 है क्योंकि वे चारों अंकों में भिन्न हैं। ग्रे कोड में वही 7 0100 होगा और 8 1100 होगा और इस कोड में उनके बीच हैमिंग दूरी 1 ही है।

प्रश्न 09. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?

  • (A) हेक्साडेसिमल
  • (B) ओक्टल
  • (C) बाइनरी
  • (D) दशमलव

उत्तर :- बाइनरी

बाइनरी :- बाइनरी या बेस – 2 एक न्यूमेरिक नंबर सिस्टम है। जिसमे केवल 2 अंक 0 व 1 होते है। 0 का मतलब होता है ऑफ (off) तथा 1 का मतलब होता है ऑन (on) । कंप्यूटर सभी प्रकार का डाटा बाइनरी नंबर के रूप में ही प्रोसेस करता है जिसमे ऑडियो , वीडियो ,टेक्स्ट ,डाक्यूमेंट्स आदि है। Binary Number System (द्विआधारी संख्या प्रणाली) : बाइनरी नंबर सिस्टम में केवल दो अंक ‘0’ और ‘1’ होते हैं। इस द्विआधारी संख्या प्रणाली को बेस 2 नंबर सिस्टम (Base 2 Number System) भी कहते है क्योंकि द्विआधारी संख्या प्रणाली का आधार 2 है, क्योंकि इसमें केवल दो अंक हैं।

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?

  • (A) KB
  • (B) TB
  • (C) MB
  • (D) GB

उत्तर :- TB

TB :- टीबी का पूरा नाम Terabyte (Tb) होता है, और यह एमबी Gb (गीगाबाइट) इत्यादि से बड़ी यूनिट होती है जिसका इस्तेमाल खासतौर पर लैपटॉप या Computer का Storage मे किया जाता है, इसमें आपको एक टीबी मे कुल 1024GB डाटा स्टोर करने के सुविधा मिलता है। टेराबाइट (टीबी) कंप्यूटर भंडारण क्षमता का एक माप है जो लगभग 2 से 40वीं शक्ति या 10 से 12वीं शक्ति है, जो लगभग एक ट्रिलियन बाइट्स के बराबर है।

और क्वेश्चन पढ़ें – Click Here

Next Set पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top