ITI COPA Objective Questions and Answers in Hindi

प्रश्न 01 .कलर मॉनिटर में तीन प्रकार के इलेक्ट्रॉन गन का प्रयोग किया जाता है इनके द्वारा किस प्रकार के कलर इलेक्ट्रॉन छोड़े जाते हैं।

  • A. लाल हरा नीला
  • B. पीला हरा नीला
  • C. हरा, लाल, पीला
  • D. नीला पीला गुलाबी

उत्तर – लाल हरा नीला

प्रश्न 02 .प्रोसेसिंग के पश्चात प्राप्त परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो या आवाज के रूप में प्राप्त किए जाए तो यह कौन से आउटपुट हैं।

  • A. प्रोसेसिंग आउटपुट
  • B. सॉफ्ट कॉपी आउटपुर
  • C. हार्ड कॉपी आउटपुट
  • D. स्कैनिंग आउटपुट

उत्तर – सॉफ्ट कॉपी आउटपुट।

प्रश्न 03 . ट्रैकर बॉल यार ट्रेक बॉल क्या है

  • A. प्वाइंटिंग डिवाइस
  • B. गेमिंग डिवाइस
  • C. डिजास्टर
  • D. गेम ट्रैकर

उत्तर – प्वाइंटिंग डिवाइस

प्रश्न 04. MICR का पूरा नाम है

  • A. Magnetic ink character reader
  • B. Micro electronic character readers
  • C. Microsoft integrator character readers
  • D. Mainframe integrated chief riders

उत्तर – magnetic ink character reader

प्रश्न 05. एक कीबोर्ड में कितनी फंक्शन की होती हैं।

  • A. 13
  • B. 7
  • C. 9
  • D. 12

उत्तर – 12

प्रश्न 06. निम्न में से इनपुट उपकरणों की श्रेणियों में से नहीं है?

  • A. ऑनलाइन इनपुट उपकरण
  • B. सोर्स डाटा उपकरण
  • C. ऑफलाइन इनपुट उपकरण
  • D. क्रोसिन इनपुट उपकरण

उत्तर – क्रोसिन इनपुट उपकरण।

प्रश्न 07. इनपुट उपकरण को..………….. उपकरण भी कहा जाता हैं।

  • A. डाटा इंट्रेक्टर
  • B. इंसर्ट
  • C. पेरिफेरल
  • D. कम्युनिकेटर

उत्तर – पेरिफेरल।

प्रश्न 08. निम्न में से कंप्युटर हार्डवेयर का उपकरण हैं

  • A. इनपुट उपकरण
  • B. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
  • C. आउट पुट उपकरण
  • D. उपरोक्त सभी

उत्तर – उपरोक्त सभी।

प्रश्न 09. हार्ड डिस्क मे पड़ी बेकार फाइल को डिलीट करने के लिए कौनसे टूल का प्रयोग किया जाता है।

  • A. नेबेरहुड क्लीनअप
  • B. डिस्क क्लीन अप
  • C. सिस्टम टूल
  • D. क्लियर डिस्क

उत्तर – डिस्क क्लीन अप

प्रश्न 10. विंडोज़ में वर्ड पैड एक तरह का –

  • A. विंडोज़ आपरेटर
  • B. वर्ड आपरेटर
  • C. वर्ड प्रोसेसर
  • D. टेक्स्ट प्रोसेसर

उत्तर – वर्ड प्रोसेसर

और क्वेश्चन पढ़ें – Click Here

Next Set पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top