ITI COPA Objective Questions and Answers in Hindi

प्रश्न 01. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?

  • (A) CPU
  • (B) RAM
  • (C) ROM
  • (D) CD-ROM

उत्तर :- RAM रैम

(RAM) :- RAM किसी भी Device के लिए सबसे महत्वपूर्ण Memory होती है। जिसका कार्य भी महत्वपूर्ण होता है। यानी यह Computer में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब हम अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में कोई Application चलाते हैं। या फिर किसी प्रकार की Files जैसे; Photo, Video, Audio या Game आदि खोलते हैं। तब उस वक्त उसका Data RAM में Store होता है। जब हम Computer में कुछ भी करते हैं। तब वह Computer के RAM में ही Store होता है। जब Computer बंद किया जाता है। तब RAM में Store Data नष्ट हो जाता है। क्योंकि RAM एक प्रकार का Volatile Memory (अस्थायी मेमोरी) है। अर्थात इसमें Data अस्थायी तौर पर Store होता है।

प्रश्न 02. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?

  • (A) बाहरी
  • (B) भीतरी
  • (C) सहायक
  • (D) ये सभी

उत्तर :- भीतरी

कम्प्यूटर :- कंप्यूटर एक इलैक्ट्रॉनिक मशीन है, जो निर्धारित आँकड़ों ( Input) पर दिए गए निर्देशों की शृंखला (Program) के अनुसार विशेषीकृत प्रक्रिया (Process) करके अपेक्षित सूचना या परिणाम (Output) प्रस्तुत करती है।कंप्यूटर बनाने की शुरुआत चार्ल्स बैबेज ने 1830 के समय में की थी। कंप्यूटर एक electronic device होता है जो की हमारे जरुरी data को हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को input के रूप के ग्रहण करके उनको अपने अंदर लगे storage device में सुरक्षित रखता है इस डाटा को भण्डारण (Storage) कहा जाता है।

प्रश्न 03. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?

  • (A) एक्सटर्नल
  • (B) इंटरनल
  • (C) वोलाटाइल
  • (D) A एवं B

उत्तर :- एक्सटर्नल

एक्सटर्नल :- एक्सटर्नल स्टोरेज वह स्टोरेज होता है जिसे यूजर द्वारा डिवाइस में खुद से Add किया जाता है। यह यूजर को उसका unlimited डाटा स्टोर करने की सुवधा प्रदान करता है,यानि External storage को डाटा के आकार और अपनी आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकता है। इस में स्टोर files को यूजर access कर सकता है। यह बिना किसी सिस्टम को खोले भंडारण क्षमता को बढ़ाता है । बाहरी संग्रहण का उपयोग अक्सर उन सूचनाओं को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है, जिन तक डेस्कटॉप, लैपटॉप, सर्वर या मोबाइल डिवाइस, जैसे Android या iOS स्मार्टफोन या टैबलेट पर चलने वाले एप्लिकेशन द्वारा कम बार एक्सेस किया जाता है।

प्रश्न 04. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?

  • (A) बाहरी
  • (B) सहायक
  • (C) भीतरी
  • (D) मुख्य

उत्तर :-मुख्य

मुख्य मेमोरी :- मुख्य मेमोरी निर्देश और डेटा रखती है जब कोई प्रोग्राम निष्पादित होता है , जबकि सहायक मेमोरी डेटा और प्रोग्राम को वर्तमान में उपयोग में नहीं रखती है । कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी को प्राथमिक मेमोरी भी कहा जा सकता है। इसे रैंडम एक्सेस मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है जो कि RAM है। जब कंप्यूटर बंद हो जाता है तो RAM में मौजूद सभी डेटा मिट जाते हैं। प्राथमिक मेमोरी कंप्यूटर मेमोरी है जिसे सीधे सीपीयू द्वारा एक्सेस किया जाता है।

प्रश्न 05. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?

  • (A) PRAM
  • (B) DRAM
  • (C) FLASH
  • (D) SRAM

उत्तर :- PRAM

Pram :- Parameter Random Access Memory के लिए जाना जाता है और इसे “पी-रैम” कहा जाता है। PRAM एक प्रकार की मेमोरी है जो Macintosh कंप्यूटर में पाई जाती है जो सिस्टम सेटिंग्स को स्टोर करती है। इन सेटिंग्स में display settings (like screen resolution and color depth), समय क्षेत्र सेटिंग, speaker volume और स्टार्टअप वॉल्यूम विकल्प शामिल हैं। कंप्यूटर के PRAM में संग्रहित सिस्टम सेटिंग्स मैक से मैक में भिन्न होती हैं, लेकिन memory का उद्देश्य वही रहता है।

प्रश्न 06. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?

  • (A) Cache
  • (B) Rom
  • (C) Flash
  • (D) Buffer

उत्तर :- Cache

Cache :- Cache memory, एक अत्यधिक तीव्र गति की, कम संग्रहण क्षमता वाली अस्थायी मेमोरी है। जिसको CPU एवं main memory (RAM) के मध्य लगाया जाता है। जिसका प्रयोग प्रोसेसिंग के दौरान, बार-बार उपयोग में आने वाले डेटा व निर्देशों को, अस्थायी तौर पर load करने के लिए किया जाता है। कंप्यूटिंग में, एक कैश एक हाई-स्पीड डेटा स्टोरेज लेयर है जो डेटा का एक सबसेट स्टोर करता है, आमतौर पर प्रकृति में क्षणिक होता है, ताकि उस डेटा के लिए भविष्य के अनुरोधों को डेटा के प्राथमिक स्टोरेज स्थान तक पहुंचने की तुलना में तेज़ी से पूरा किया जा सके।

प्रश्न 07. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?

  • (A) वर्चुअल
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- प्राइमरी

प्राइमरी मेमोरी :- Primary Memory कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी (Main memory) होती है और इसे अस्थाई (Temporary) मेमोरी भी कहते हैं। जब किसी इनपुट डिवाइस द्वारा कंप्यूटर को आदेश प्राप्त होता है तो सिस्टम यूनिट में वो आदेश सबसे पहले Main memory में जाता है। Primary Memory को कंप्यूटर की Main Memory भी कहते है। प्राइमरी मेमोरी केवल ऐसे Data अथवा Program को Store करती है, जिसे वर्तमान समय में CPU द्वारा प्रोसेस किया जा रहा होता है।

प्रश्न 08. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?

  • (A) रैम
  • (B) फ्लॉपी
  • (C) सी डी.
  • (D) डिस्क

उत्तर :- रैम

रैम :- RAM की फुल फॉर्म “Random Access Memory” है, इसी को Computer की Main Memory भी कहा जाता है. ये एक temporary storage होती है यानी device के Off होते ही इसमे store data अपने आप remove हो जाता है. इसके बाद उस डेटा को वापस नही लाया जा सकता । रैम कंप्यूटर और स्मार्टफोन का हार्डवेयर कंपोनेंट होता है रैम का काम स्टोरेज से डाटा को जल्द से जल्द प्रोसेसर तक पहुंचाने का काम करता है और डाटा की आवश्यकता खत्म होने पर वह प्रोसेसर से वापस स्टोरेज तक डाटा को ट्रांसफर कर देता है।

प्रश्न 09. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?

  • (A) प्रोजेक्ट डिस्क
  • (B) ऑब्जेक्ट डिस्क
  • (C) ऑप्टिकल डिस्क
  • (D) ये सभी

उत्तर :- ऑप्टिकल डिस्क

ऑप्टिकल डिस्क ;- ऑप्टिकल डिस्क इलेक्ट्रॉनिक डाटा को स्टोर करने का एक साधन है , जिसे ऑप्टिकल स्टोरेज,ऑप्टिकल मीडिया, ऑप्टिकल डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव के नाम से भी जाना जाता है, जो डाटा को पढ़ने और लिखने के लिए ऑप्टिकल स्टोरेज तकनीकों और प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है। एक ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव डिस्क से डेटा को पढ़ने के लिए लेजर बीम का उपयोग करता है क्योंकि यह कताई है। यह रिकॉर्डिंग सामग्री पर प्रकाश के परावर्तित होने के आधार पर गड्ढों और भूमि के बीच अंतर करता है। ड्राइव डेटा का प्रतिनिधित्व करने वाले 0 और 1 बिट्स को निर्धारित करने के लिए परावर्तकता में अंतर का उपयोग करता है।

प्रश्न 10. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?

  • (A) ऑप्टिकल
  • (B) मैग्नेटिक
  • (C) मैग्नेटिक
  • (D) परसिरटेंट

उत्तर :- मैग्नेटिक

मैग्नेटिक :- चुम्बक वह पदार्थ या वस्तु है जो चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करता है। चुम्बकीय क्षेत्र अदृश्य होता है और चुम्बक का प्रमुख गुण – आस-पास की चुम्बकीय पदार्थों को अपनी ओर खींचने एवं दूसरे चुम्बकों को आकर्षित या प्रतिकर्षित करने का गुण, इसी के कारण होता है। चुंबक प्राकृतिक और मानव निर्मित हो सकते हैं। प्राकृतिक चुंबक पृथ्वी में पाए जाते हैं और मैग्नेटाइट नामक लौह खनिज से भरपूर होते हैं। मानव निर्मित चुम्बकों को एक प्रयोगशाला में धात्विक मिश्रधातुओं को लेकर विकसित किया जाता है और आवेश को संरेखित करने के लिए उन्हें संसाधित किया जाता है।

और क्वेश्चन पढ़ें – Click Here

Next Set पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top