ITI COPA Objective Questions and Answers in Hindi

प्रश्न 01. CD से आप क्या कर सकते हैं ?

  • (A) पढ़
  • (B) लिख
  • (C) पढ़ और लिख
  • (D) या तो पढ़ या लिख

उत्तर- पढ़ और लिख

CD :- एक सीडी-रॉम ड्राइव डिजीटल (बाइनरी) डेटा को पढ़ने के लिए एक कम-शक्ति वाले लेजर बीम का उपयोग करता है जिसे ऑप्टिकल डिस्क पर छोटे गड्ढों के रूप में एन्कोड किया गया है। ड्राइव तब प्रसंस्करण के लिए कंप्यूटर को डेटा खिलाती है। डिजिटल ऑडियो प्रजनन के लिए 1982 में मानक कॉम्पैक्ट डिस्क पेश की गई थी। एक सीडी-रोम ( / s iː d iː r ɒ m / , कॉम्पैक्ट डिस्क रीड-ओनली मेमोरी ) एक प्री-प्रेस्ड ऑप्टिकल कॉम्पैक्ट डिस्क है जिसमें डेटा होता है । कंप्यूटर सीडी-रोम पढ़ सकते हैं।

प्रश्न 02. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?

  • (A) मैग्नेटिक डिस्क
  • (B) मेमोरी डिस्क
  • (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
  • (D) ये सभी

उत्तर :- डिजिटल वर्साटाइल डिस्क डिजिटल वर्साटाइल डिस्क (DVD) :- एक डीवीडी एक डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क है जो 4.7 गीगाबाइट डेटा तक पकड़ सकती है। डीवीडी का उपयोग डेटा संग्रहीत करने के लिए किया जाता है, और उनका उपयोग मूवी और मीडिया के अन्य रूपों को चलाने के लिए भी किया जाता है। पहली डीवीडी 1995 में विकसित की गई थी, लेकिन यह 1997 तक नहीं थी जब डीवीडी हर जगह स्टोर में उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ एक उद्योग मानक बन गई थी।पहली डीवीडी 1995 में विकसित की गई थी, लेकिन यह 1997 तक नहीं थी जब डीवीडी हर जगह स्टोर में उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ एक उद्योग मानक बन गई थी।

प्रश्न 03. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?

  • (A) मेमोरी
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) आउटपुट डिवाइस
  • (D) माइक्रो प्रोसैसर

उत्तर :- माइक्रोप्रोसेसर

माइक्रोप्रोसेसर :- माइक्रोप्रोसेसर एक ऐसा डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है जिसमें लाखों ट्रांजिस्टरों को एकीकृत परिपथ के रूप में प्रयोग कर तैयार किया जाता है। इससे कंप्यूटर के केन्द्रीय प्रक्रमण इकाई की तरह भी काम लिया जाता है। इंटीग्रेटेड सर्किट के आविष्कार से ही आगे चलकर माइक्रोप्रोसेसर के निर्माण का रास्ता खुला था। माइक्रोप्रोसेसर , किसी भी प्रकार का लघु इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिसमें डिजिटल कंप्यूटर की केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई के कार्यों को करने के लिए आवश्यक अंकगणित, तर्क और नियंत्रण परिपथ होता है। माइक्रोप्रोसेसर तीन प्रकार के होते हैं, CISC, RISC और EPIC ।

प्रश्न 04. डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?

  • (A) आउटपुट डिवाइस
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) ऑप्टिकल डिस्क
  • (D) ऑब्जेक्ट डिस्क

उत्तर :- ऑप्टिकल डिस्क आप्टिकल डिस्क :- एक ऑप्टिकल डिस्क एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा स्टोरेज माध्यम है जिसे कम शक्ति वाले लेजर बीम का उपयोग करके लिखा और पढ़ा जा सकता है। ऑप्टिकल डिस्क एक सपाट, आमतौर पर डिस्क के आकार की वस्तु होती है जो अपनी सतह पर भौतिक विविधताओं के रूप में जानकारी संग्रहीत करती है जिसे प्रकाश की किरण की सहायता से पढ़ा जा सकता है। एक ऑप्टिकल डिस्क एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा स्टोरेज माध्यम है जिसे कम शक्ति वाले लेजर बीम का उपयोग करके लिखा और पढ़ा जा सकता है।

प्रश्न 05. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?

  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) आंतरिक मेमोरी
  • (C) प्राथमिक स्टोरेज
  • (D) ये सभी

उत्तर :- ये सभी

मेमोरी :- विभिन स्रोतों से प्राप्त डाटा, निर्देश और परिणामों को संग्रहित कर भंडारित करना Memory कहलाता हैं। इसे आम भाषा में याद रखना भी कहते हैं यानि, याददाश्त। कम्प्यूटर याद रखने के लिए जिस उपकरण का सहारा लेता हैं, उसे कम्प्यूटर मेमोरी कहते हैं। कम्प्यूटर मेमोरी इंसानी मस्तिष्क की भांती ही होती है। यह एक डेटा स्टोरेज यूनिट या एक प्रकार डेटा स्टोरेज डिवाइस है जहां डेटा को प्रोसेस करना होता है और प्रोसेसिंग के लिए जरुरी निर्देशों को स्टोर किया जाता है। मेमोरी यूनिट में इनपुट डेटा और आउटपुट डेटा दोनों को यहां स्टोर किया जा सकता है।

प्रश्न 06. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?

  • (A) क्रैशिंग
  • (B) ट्रैकिंग
  • (C) फॉर्मेटिंग
  • (D) डाइसिंग

उत्तर- फॉर्मेटिंग

फाॅर्मेटिंग :- डॉक्यूमेंट तैयार करने में फॉर्मेटिंग एक महत्वपूर्ण कार्य है एवं इसे फॉर्मेट मेन्यू अथवा फॉर्मेटिंग टूलबार द्वारा किया जा सकता है । इसमें  पेज सेटिंग, कैरक्टर फॉर्मेटिंग, पैराग्राफ फॉर्मेटिंग, बुलेट्स एंड नंबरिंग, बॉर्डर एंड शेडिंग, आदि को सम्मिलित किया जाता है। किसी भी स्मार्टफोन को फॉर्मेट या रीसेट करने के प्रोसेस को शुरू करने के लिए फोन के सेटिंग में जाकर रीसेट या इरेज पर क्लिक करना होता है। यूजर्स को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि स्मार्टफोन को रीसेट करने से पहले फोन के सभी डाटा का ऑनलाइन (क्लाउड) और ऑफलाइन बैकअप बना है।

प्रश्न 07. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?

  • (A) फ्लॉपी
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) CD
  • (D)RAM

उत्तर :- RAM

RAM ( Random access memory) :- RAM की फुल फॉर्म “Random Access Memory” है, इसी को Computer की Main Memory भी कहा जाता है। ये एक temporary storage होती है यानी device के Off होते ही इसमे store data अपने आप remove हो जाता है। इसके बाद उस डेटा को वापस नही लाया जा सकता। इसीलिये RAM को volatile memory भी कहते है। रैम कंप्यूटर और स्मार्टफोन का हार्डवेयर कंपोनेंट होता है रैम का काम स्टोरेज से डाटा को जल्द से जल्द प्रोसेसर तक पहुंचाने का काम करता है और डाटा की आवश्यकता खत्म होने पर वह प्रोसेसर से वापस स्टोरेज तक डाटा को ट्रांसफर कर देता है।

प्रश्न 08. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?

  • (A) डिवाइस
  • (B) प्राइमरी
  • (C) सेकेंडरी
  • (D) डायरेक्ट मेमोरी

उत्तर :- सेकेंडरी

सेकेंडरी :- सेकेंडरी मेमोरी का कार्य पर्सनल डेटा, सॉफ्टवेयर डेटा और कंप्यूटर के सभी डेटा को स्टोर करना है, यह डेटा कुछ भी हो सकता है जैसे फोटो, वीडियो, मूवी, गाने, गेम, डॉक्यूमेंट आदि। सेकेंडरी मेमोरी की स्टोरेज क्षमता बहुत अधिक होती है, इसलिए इसमें बहुत सारा डेटा आसानी से स्टोर किया जा सकता है। 2- SSD. SSD का पूरा नाम Solid State Drive (सॉलिड स्टेट ड्राइव) होता है। यह एक प्रकार की सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है, जो HDD के समान ही बड़ी मात्रा में डेटा को हमेशा के लिए स्टोर करके रख सकती है।

प्रश्न 09. डीवीडी (DVD) क्या है ?

  • (A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
  • (B) डिजिटल वीडियो डिस्क
  • (C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
  • (D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

उत्तर :- डिजिटल वीडियो डिस्क

डिजिटल वीडियो डिस्क :-(DVD), जिसे (डिजिटल वर्सटाइल डिस्क या डिजिटल वीडियो डिस्क) के रूप में भी जाना जाता है, एक ऑप्टिकल डिस्क स्टोरेज मीडिया फॉर्मेट है और इसे 1995 में Sony, Panasonic और Samsung द्वारा विकसित और आविष्कार किया गया। इसका मुख्य उपयोग वीडियो और डेटा का भंडारण करना है। डिजिटल वीडियो डिस्क (डीवीडी) का आकार और आकार सीडी के समान होता है, लेकिन उच्च घनत्व के साथ जो डेटा को डबल-साइडेड और/या डबल-लेयर्ड होने का विकल्प देता है।

प्रश्न 10. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?

  • (A) DIMM
  • (B) BUS
  • (C) ALU
  • (D) Register

उत्तर :- ALU

ALU :- ALU का पूरा नाम अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) अर्थात् गणितीय एवं तार्किक इकाई होता है। ALU, सी०पी०यू० का वह महत्वपूर्ण भाग या कम्‍पोनेंट जहॉं प्रोसेसिंग के दौरान निर्देशों का वास्तविक क्रियान्वयन होता है। इसका प्रयोग अंकगणितीय एवं तार्किक गणना करने के लिए किया जाता है।Arithmetic Logic Unit सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का एक प्रमुख घटक है, किसी भी कंप्यूटर में डाटा प्रोसेसिंग का कार्य ALU द्वारा किया जाता है। ALU का मुख्य कार्य डाटा पर कंट्रोल यूनिट से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी प्रकार की गणितीय तथा तार्किक कार्यवाही करना है।

और क्वेश्चन पढ़ें – Click Here

Next Set पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top